Aaj Ka Rashifal, 18 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
मित्रों और करीबी जनों के द्वारा आपके हौसले को बढ़ाया जाएगा जिससे आत्म-विश्वास बढ़ेगा.मेहमानों का आवागमन होगा. व्यय होगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी.
वृष दैनिक राशिफल
मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है.
मिथुन दैनिक राशिफल
माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.बुरी खबर मिल सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. भागदौड़ रहेगी. आय में कमी होगी.
कर्क दैनिक राशिफल
प्रेम संबंधो में एक नयी उड़ान देखने को मिलेगी तथा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी.
सिंह दैनिक राशिफल
विवाद न करें. संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है. आय बढ़ेगी. मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा.
कन्या दैनिक राशिफल
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. बेचैनी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे. विवादों से दूर रहना चाहिए.
तुला दैनिक राशिफल
माता से सहयोग प्राप्त होगा तथा उनके प्रति प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
कानूनी अड़चन दूर होगी. अध्यात्म में रुचि रहेगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें.
धनु दैनिक राशिफल
कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा. योजना फलीभूत होगी. नए अनुबंध होंगे. कष्ट होगा. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी.
मकर दैनिक राशिफल
काम के प्रति उदासीनता का भाव भी पनप सकता है.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. प्रमाद न करें.
कुंभ दैनिक राशिफल
घर में खुशी का माहौल रहेगा तथा सभी के बीच प्रेम संबंधो में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.शत्रु सक्रिय रहेंगे. कुसंगति से हानि होगी. व्ययवृद्धि होगी. लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें.
मीन दैनिक राशिफल
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी. पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है.