राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा: सीएम गहलोत ने विधानसभा में घोषणा करते हुए बांसवाड़ा, पाली व सीकर को संभाग बनाया, राजस्थान में हुए 50 जिले और 10 संभाग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 19 नए जिलों और 3 नए संभागीय मुख्यालयों की घोषणाएं की, राजस्थान विनियोग और वित्त विधेयक 2023 पर रिप्लाई देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की, अब प्रदेश में जिलों की संख्या 50 हो गई, वहीं संभागीय मुख्यालयों की संख्या भी 7 से बढ़कर 10 हुई
1.अनूपगढ़(श्रीगंगानगर) 2. बालोतरा(बाड़मेर) 3. ब्यावर(अजमेर) 4. केकड़ी(अजमेर) 5. डीग(भरतपुर) 6. दूदू(जयपुर) 7. कोटपूतली(जयपुर) 8. गंगापुर सिटी(सवाई माधोपुर) 9. जयपुर उत्तर 10. जयपुर दक्षिण 11. जोधपुर पूर्व 12. जोधपुर पश्चिम 13. खैरथल(अलवर) 14. नीमकाथाना(सीकर) 15. फलौदी(जोधपुर) 16. सलूंबर(उदयपुर) 17. सांचौर(जालोर) 18. शाहपुरा(भीलवाड़ा) 19. डीडवाना-कुचामन(नागौर)
राजस्थान हुआ 50 जिलों वाला राज्य
मुख्यमंत्री ने 19 नए जिलों की घोषणा की है, लेकिन कुल जिलों की संख्या 50 ही रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर से जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण, वहीं जोधपुर को तोड़कर जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम बनाया गया है। ऐसे में पहले 31 जिलों को माना जाए और फॉर्मेशन के बाद 19 नए जिले माने जाएं तो कुल संख्या 50 होती है।
सीकर सहित 3 नए संभाग मुख्यालय
घोषणा में तीन नए संभाग मुख्यालय बनाए गए हैं। सीकर, पाली और बांसवाड़ा। इन मुख्यालयों के अंडर में कौन-कौन से जिले काम करेंगे, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसमें भी अंचल का खास ध्यान रखा गया है। शेखावाटी से सीकर, मारवाड़ से पाली और मेवाड़ के आदिवासी बेल्ट से बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया है।
नए जिले बनने के बाद ये होंगे 50 जिले-
श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बारां, बूंदी, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, सिरोही, दौसा, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, दूदू, कोटपूतली, बहरोड़, झुंझुनूं, अजमेर, केकड़ी, ब्यावर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, सीकर, नीमकाथाना, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, सांचोर, भरतपुर, डीग, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, फलोदी, अलवर, खैरथल, नागौर, डीडवाना-कुचामन, टोंक, उदयपुर, सलूंबर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और पाली।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter