March 21, 2023

Urvashi Rautela: ऋषभ पंत के साथ उर्वशी की दुआ, जुबां पर आईं एक्ट्रेस के दिल की बात

wp-header-logo-449.png

क्रिकेटर ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला
Urvashi Rautela Reaction on Rishabh Pant: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम अक्सर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है। बीते साल क्रिकेटर ऋषभ का कार एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद अब वो रिक्वर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो हाल ही में सामने आई थी। इसमें उन्होंने अपने हेल्थ का अपडेट फैंस को दिया था। इसी चोट के चलते ऋषभ मैदान से लंबे समय के लिए दूर भी हो चुके हैं। सड़क हादसे की वजह से क्रिकेटर को सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। अब उर्वशी की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो ऋषभ के लिए दुआ करती नजर आ रही हैं।

उर्वशी ने बताया ऋषभ को देश की धरोहर
एयरपोर्ट पर स्पॉट होने वाले बी टाउन के सेलेब्स चाहकर भी पैपराजी के कैमरों से खुद को नहीं बचा पाते हैं। उर्वशी को रेड कलर की ड्रेस में स्पॉट किया गया। इस दौरान urvashi से rishabh से जुड़ा सवाल पूछा गया। दरअसल, हुआ यूं कि उर्वशी को देखते ही वहां पर मौजूद पैपराजी ने एक्ट्रेस से ऋषभ की लेटेस्ट रिकवरी वाली फोटोज के बारे में पूछ लिया। अब एक बार तो एक्ट्रेस के चेहरे पर हैरानी वाले भाव देखने को मिले कि आखिर किस फोटो की बात हो रही है। जब बताया गया कि ऋषभ रिकवर हो रहे हैं, तो उर्वशी के चेहरे पर एक लंबी मुस्कान नजर आई। एक्ट्रेस ने कहा, ऋषभ देश की धरोहर हैं। भारत के लिए गर्व है।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
ऋषभ के साथ उर्वशी की दुआ

उर्वशी के मुंह से ऋषभ की तारीफ सुनने के बाद फिर पैपराजी को कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारी दुआ उनके साथ है। इसके बाद उर्वशी ने भी आखिरकार कह ही डाला कि हमारी दुआ भी उनके साथ है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ऋषभ का एक्सीडेंट होने के बाद से ही एक्ट्रेस सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उस अस्पताल के बाहर की फोटो पोस्ट की थी, जिसमें भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत एडमिट थे। हमेशा की तरह उस समय भी सवाल उर्वशी के साथ क्रिकेटर के रिश्ते पर खड़े हुए थे। फैंस के बीच तो खास विषय उर्वशी और ऋषभ के रिलेशन के बारे में जानना बन चुका है। खैर, अभी तक खुलासा नहीं हो चुका है कि उर्वशी और ऋषभ के दिल में क्या सच में एक दूजे की लिए कोई जगह है या नहीं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source