Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 1, 2023

Salman Khan: सलमान की शादी के सवाल से तंग आए पिता सलीम खान, लोगों से कहा बस ये मत पूछना…

wp-header-logo-459.png

सलमान खान और सलीम खान
Salim Khan Reaction on Salman Khan Wedding: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की एक्टिंग का हर कोई कायल है। उनके फैंस तो हमेशा यह जानना चाहते हैं कि वो कब शादी करने वाले हैं। इन दिनों सलमान के पिता सलीम खान अपने परिवार से जुड़ी बातों पर खुलकर बात कर रहे हैं। अपने बेटे अरबाज खान के टॉक शो द इनविंसिबल में सलीम ने कई तरह की चीजों पर खुलकर बात की। इसके बाद हाल ही में आदित्य चोपड़ा के साथ एक इवेंट में उन्होंने मीडिया से salman की शादी से जुड़े सवाल ना पूछने का आग्रह भी किया।
कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका सलमान का नाम
सुपरस्टार सलमान खान की शादी का विषय अब काफी ज्यादा चर्चा में आ चुका है। पार्टी से लेकर हर इवेंट में सलमान और उनके परिवार वालों से पूछा जाता है कि भाईजान कब किसी कन्या के साथ विवाह करने वाले हैं। ऐसा नहीं है कि कभी सलमान का दिल किसी अभिनेत्री पर नहीं आया है। उनका नाम सोमी अली खान से लेकर संगीता बिजलानी और कटरीना कैफ के साथ भी जुड़ चुका है। बावजूद इसके 57 साल के सलमान की शादी नहीं हुई है। अपने सभी भाई और बहनों में इकलौते सलमान ही ऐसे हैं, जिन्होंने शादी नहीं की है।
A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)
सलीम खान ने सलमान की शादी पर कहा कुछ ऐसा

आदित्य चोपड़ा ने अपने पिता के संघर्ष, नेपोटिज्म और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके संघर्षों पर खुलकर बात की। इसी दौरान यश चोपड़ा के साथ काम कर चुके सलीम खान भी इस इंटरव्यू में शामिल हुए थे। इंटरव्यू में बैठते समय ही उन्होंने सभी को कह दिया कि कृप्या यह सवाल ना पूछे कि सलमान खान कब शादी करने वाला है। उनका यह बयान अब काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है। रिपोर्ट में तो ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि सलमान इन दिनों विदेशी ब्यूटी यूलिया वेंतूर को डेट कर रहे हैं। वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो 21 अप्रैल को ईद के मौके पर उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source