March 23, 2023

Kapil Sharma: गांव की रात को दोस्तों संग मस्ती करते दिखे कपिल, सन ग्लास पहनने पर लोग साध रहे निशाना

wp-header-logo-458.png

कपिल शर्मा अमृतसर में अपने दोस्तों के साथ। 
Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ज्विगाटो को लेकर चर्चा में बने हैं। द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी कपिल को हंसी मजाक में फिल्म का नाम कई बार लेते देखा गया। आपने भी देखा होगा कि कॉमेडी शो में भी कपिल अक्सर अपने गांव के दोस्तों और किस्सों के बारे में बात करते हैं। इस बार कपिल को अपने दोस्तों की याद ने अमृतसर जाने पर मजबूर कर दिया। जी हां, कॉमेडी किंग अपने दोस्तों से मिलने के लिए पंजाब पहुंचे। इस दौरान की फोटोज भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

दोस्तों संग मस्ती करते दिखे कपिल
कपिल शर्मा अक्सर अपने शो की शूटिंग के चलते बिजी रहते हैं, लेकिन समय निकालकर वह अपने पिंड पहुंचकर दोस्तों के साथ गांव की रात का लुफ्त उठाते नजर आए। इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा कि मेरा पिंड मेरे यार। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कपिल अलाव के पास बैठे पॉपुलर सिंगर जस्सी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर बातचीत का आनंद ले रहे हैं। कपिल की आउटफिट भी देखने में काफी रोचक लग रही है। बता दें कि कुछ समय पहले ही कपिल ने अपने पूरे परिवार के साथ पंजाब का दौरा किया था। हालांकि, इस बार वह स्पेशल अपने दोस्तों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे।
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)
यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई कपिल की पोस्ट पर उनके फैंस अपना रिएक्शन भी लगातार दे रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पोस्ट के कमेंट में लिखा कि भाई आप का दोस्त चंदू कहा है कम से कम आपकी पोस्ट में तो दिखाईए। एक शख्स ने तो कपिल के सन ग्लास पहनने पर कमेंट करते हुए कहा, भाई रात के समय धूप वाला चश्मा कौन पहनता है। कपिल के साथ तस्वीर में मौजुद एक दोस्त ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि यह सच में काफी प्यारी फोटो है। हार्ट इमोजी की तो मानों पोस्ट के कैप्शन में बरसात ही कपिल के फैंस कर रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source