March 23, 2023

Ind Vs Aus: नाथन की फिरकी में फंसी टीम इंडिया तो फैंस को याद आए ऋषभ पंत, देखें सोशल मीडिया पर रिएक्शन

wp-header-logo-492.png

Ind vs Aus 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जबर्दस्त जंग देखने को मिल रही है। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 263 रन पर समेट दिया। इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया दूसरे दिन बुरी तरह लड़खड़ाती नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन के सामने भारतीय बल्लेबाजी ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढेर नजर आ रहा है।
नाथन लायन ने 4 विकेट झटके
दूसरे दिन के पहले सेशन में Nathan Lyon ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों को मिलाकर कुल 4 विकेट चटकाकर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। फिलहाल कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। अगर इन दोनों में से किसी का विकेट गिर जाता है। लिहाजा इस टेस्ट में भारत की स्थिति कमजोर हो सकती है। नाथन लियोन ने जिस तरह से अपनी घूमती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया, उसे देखकर भारतीय प्रशंसकों को Rishabh Pant की याद आ गई। नाथन लायन के चार विकेट लेते ही ट्विटर पर ऋषभ पंत ट्रेंड करने लगे। नीचे देखा जा सकता है कि फैंस किस तरह पंत को याद कर रहे हैं।
Rishabh Pant watching Indian Batters giving wickets to Lyon #IndVsAus2023 #ViratKohli pic.twitter.com/LqG11VkyzQ
Ek batsman tha jo spinner ko settle nahi hone deta tha. Missing Rishabh Pant for a reason. #INDvAUS pic.twitter.com/eH58movYFo
#IndVsAus2023 #IndVsAus
Rishabh pant watching nathan lyon taking wickets: pic.twitter.com/RZfSRTMt0D

Rishabh Pant vs Lyon ❤️#INDvsAUS#Mahashivratri @wwasay @Rizzvi73 pic.twitter.com/gwm2a3w15h

ऋषभ पंत ने की थी धुनाई
आपको बता दें कि पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट प्रारूप में आमने-सामने थी, तब Rishabh Pant ने Nathan Lyon की जमकर धुनाई की थी। लेकिन, पंत चोट के कारणयहां पर नहीं हैं और नाथन लायन भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होते नजर आए थे। यही वजह है कि फैंस मीम्स बनाकर पंत को याद कर रहे हैं। मालूम हो कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। कई मौकों पर ऋषभ पंत ने भारत के लिए मैचों में ऐसी पारियां खेली हैं, जो शायद ही कोई खेल पाए। अब सभी को उम्मीद है कि पंत जल्द ठीक होकर क्रिकेट में वापसी करें।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source