बिग बॉस विनर MC Stan ने बनाया इंस्टा लाइव में नया रिकॉर्ड, एक Reel के लिए लेते हैं इतनी बड़ी अमाउंट

बिग बॉस विनर एमसी स्टेन
MC Stan Instagram Live Record: बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन के नाम को तो हर कोई जानता है। सलमान खान का शो जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई है। इस बार विनर स्टेन ने एक नया रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है। हाल ही में अपने फैंस के लिए एमसी स्टेन इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। अपने पसंदीदा रैपर के लाइव सेशन में फैंस इतनी बड़ी तादाद में शामिल हुए कि यह खुद एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। इतना ही नहीं, रैपर ने इंस्टा लाइव में फैंस की संख्या के मामले में बॉलीवुड के बादशाह shah rukh khan को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेन के लाइव में 5 लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसी की बदौलत एमसी स्टेन पहले भारतीय सेलेब बन गए हैं, जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है।
स्टेन ने बनाया इंस्टा लाइव का नया रिकॉर्ड
एमसी स्टेन के इंस्टाग्राम पर बनाए नए रिकॉर्ड की चर्चा तो सोशल मीडिया पर खूब चल रही है। उन्होंने अपने लाइव में फैंस का शुक्रिया अदा किया इतना ज्यादा प्यार देने के लिए। इस दौरान उन्होंने फैंस को अपने स्टूडियो की एक झलक भी दिखाई और बताया कि वो कई अपकमिंग सॉन्ग पर काम कर रहे हैं। स्टेन के इंस्टा लाइव में कुल लोगों की संख्या के बारे में बात करें तो वह 5 लाख 41 हजार है। बताते चलें कि हाल ही में जब शाहरुख खान ने अपना लाइव सेशन इंस्टाग्राम पर किया था, तो इसमें कुल 2 लाख 55 हजार लोग जुड़े थे। शायद आपको भी जानकारी नहीं होगी कि रियलिटी शो के विजेता स्टेन एक रील या इंस्टा स्टोरी के लिए कितने पैसे चार्च करते हैं।
A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)
इंस्टाग्राम रील के लिए इतना चार्ज करते हैं स्टेन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, mc stan किसी ब्रांड से एक दिन के लिए प्रचार करने के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इंस्टाग्राम रील के लिए रैपर 18 लाख से 23 लाख रुपये के बीच चार्ज करते हैं। वहीं, एक इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए भी करीब 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जो महज 24 घंटे तक नजर आती है। ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि बिग बॉस का विनर बनने के बाद अब बेहद जल्द स्टेन की इंस्टाग्राम दरों में कम से कम 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। फिलहाल तो स्टेन के इंस्टा लाइव में बनाए रिकॉर्ड की चर्चाएं फैंस से लेकर सेलेब्स के बीच काफी ज्यादा चल रही है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire