अजमेर के नेशनल हाईवे-8 पर गैस टैंकर और ट्रेलर की टक्कर, मौके पर ही चार लोग जिंदा जले

अजमेर के एनएच-8 पर शुक्रवार तड़के तेल से भरे टैंकर और ट्राले की भिड़ंत के कारण लगी भीषण आग में अब तक चार लोगों की मौत हो गयी है। बीकानेर तहसील नोखा निवासी सुंदरलाल की अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। तीन घायलों का उपचार जारी है।
घटना रानी बाग रिजॉर्ट के पास शुक्रवार तड़के हुई। टक्कर के बाद धमाका भी हुआ, जिससे गैस टैंकर में आग लग गई। इससे आग करीब 500 मीटर तक सड़क और आसपास के इलाके में फैल गई। इसकी चपेट में हाईवे पर चल रहे दो ट्रक और कई दोपहिया वाहन भी आ गए। आग फैलते ही मिश्रीपुरा और गरीब नवाज कॉलोनी सहित 10 से अधिक घरों में भी आग लग गई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले के ब्यावर में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। गहलोत ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान की जाएगी।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter