ऐश्वर्या से अनुष्का तक इन एक्ट्रेसेस ने Bow Dress में बिखेरा जलवा, हरनाज की ड्रेस सबसे खास

Bollywood Bow Dress Fashion Trend: फैशन की दुनिया में आए दिन कोई न कोई नया ट्रेंड आता रहता है। कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड भी होते हैं, जो एक समय के बाद वापस लौटते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड बो ड्रेस का था। पुरुषों के टैक्सिडो की शोभा बढ़ाने वाला बो कब महिलाओं के फैशन का साधन बन गया, इतिहास में इसे खंगालना मुश्किल है। लेकिन, बीते साल के अंत तक बो ट्रेंड का कमबैक हुआ। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए पूर्व मिस यूनिवर्स 2022 हरनाज संधू ने वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के मंच पर बो ड्रेस पहनी, लेकिन उनकी ये ड्रेस कोई आम नहीं थी। हरनाज की इस बहुत ही खास ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
हरनाज की ड्रेस आखिर क्यों थी बहुत ही खास
बता दें कि इस साल अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स का खिताब दिया गया और उनको ताज पहनने के लिए हरनाज भी इस पेजेंट में शामिल हुईं थीं। हरनाज ने इसी पेजेंट में अपनी खास ड्रेस पहनी थी। अब हम बात करेंगे की हरनाज की ड्रेस में क्या खास बात थी? दरअसल हरनाज संधू तीसरी भारतीय महिला हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। ऐसे में हरनाज ने खुद से पहले भारत की दो मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और लारा दत्ता को ट्रिब्यूट दी। उनके ड्रेस के बैक बो में दोनों मिस यूनिवर्स की क्राउन विनिंग फोटो को प्रिंट किया गया था।
बॉलीवुड में भी रहा है बो ट्रेंड का बोलबाला
आपको बता दें कि हरनाज के इस खास गाउन को ट्रांसजेंडर फैशन क्रिएटर सायाश शिंदे ने डिजाइन किया था। यही वो डिजाइनर हैं , जिन्होंने हरनाज का विनिंग गाउन भी डिजाइन किया था। बता दें कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी बो फैशन को अपनी हॉट अदाओं के साथ रिवाइव कर चुकी हैं। चलिए फोटोज के साथ देखते हैं कौन सी हैं ये एक्ट्रेसेस:-
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
डायना पेंटी (Diana Penty)
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire