KBC 14: बॉलीवुड की इस हसीना की एक्टिंग पर फिदा हैं अमिताभ बच्चन, केबीसी के मंच पर किया खुलासा

अमिताभ बच्चन एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ।
Amitabh Bachchan Favourite Actress: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। 16 दिसंबर के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलने के साथ शुरुआत की, जिसे गुजरात के सूरत की एक टीचर वैभवी भारतभाई पडोदरा (Vaibhavi Bharatbhai Padodara) ने जीता लिया था। बिग बी के साथ हॉटसीट पर बैठकर वैभवी काफी ज्यादा भावुक भी हो गई थी। लेकिन, केबीसी के मंच पर पहली बार अमिताभ ने अपनी पसंदीदा यंग एक्ट्रेस (Favourite Young Actress) के नाम का खुलासा किया है।
वैभवी से किया बिग बी ने ऐसा सवाल
वैभवी के साथ खेल खेलने के साथ ही बिग बी ने पूछा कि क्या उनके स्टूडेंट सच में मैथ्स (maths) जैसे कठिन विषय को पढ़ने की इच्छा रखते हैं। अमिताभ ने तो इसे ‘भयंकर विषय’ तक बता दिया। खास बात रही कि गणित पढ़ाने वाली वैभवी ने बिग बी को टैबल याद करने का आसान तरीका भी बता दिया। इसके बाद जब कंटेस्टेंट से 20,000 रुपये का सवाल पूछा। इसके लिए बॉलीवुड फिल्म के एक लोकप्रिय गीत का वीडियो चलाया गया था और सवाल था कि यह गाना किस फिल्म का है? इसका सही जवाब देते हुए वैभवी ने गंगूबाई कथईवाड़ी (Gangubai Kathaiwadi) का विकल्प चुन था।
आलिया भट्ट को बिग बी ने बताया पसंदीदा एक्ट्रेस
कंटेस्टेंट ने बिग बी से बात करते हुए बताया कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं। इतना सुनने के बाद अचानक अमिताभ बच्चन ने भी खुलासा करते हुए बता ही दिया कि उन्हें भी आलिया काफी ज्यादा पसंद है। बिग बी ने कहा, ‘ सच में आलिया सभी की पसंदीदा है, वह मेरी भी पसंदीदा हैं।’ इसके अलावा केबीसी का एक अन्य एपिसोड भी सुर्खियों का हिस्सा बन गया था, क्योंकि कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ। जब एकस्पर्ट का जवाब गलत निकला था। इसके अलावा भी हमेशा अलग-अलग वजह के चलते बिग बी का क्वीज शो चर्चा में बना रहता है।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire