श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा का डांस वीडियो हो रहा वायरल
टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बस एक कदम दूर है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होना है। जिसको लेकर पूरा देश एक्साइडेट हैं। वहीं दूसरी तरफ इंडियन क्रिकेटर्स की खुशी भी सातवें आसमान पर है, जिसका उदाहरण हमें श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा के इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है।
श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा का डांस वीडियो हुआ वायरल
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है ,जिसमें दोनों बाॅलीवुड के फेमस गाने ‘कोई सहरी बाबू…’ पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। ना सिर्फ ठुमके बल्कि वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन भी कमाल के दिख रहे हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे दोनों प्लेयर्स मस्त-मग्न होकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
फैंस ने वीडियो देखकर लगाए कई कयास
वहीं दोनों के डांस के अलावा इस वीडियो में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा तो वो था वीडियो का कैप्शन, जिसपर लिखा है ‘कुछ नहीं ब्रो 2019 का बदला ले लिया।’ हालांकि दोनों का ये वीडियो कब का है और ये दोनों क्यों डांस कर रहे थे ये तो वही जानते होंगे लेकिन दोनों को इस तरह से खुशी में झूमता देखकर फैंस को उनकी वर्ल्डकप परफॉर्मेंस की याद आ रही है और इतनी ही नहीं कुछ लोग न्यूजीलैंड के साथ हुए सेमीफाइनल को भी इससे जोड़कर देख रहे हैं।
19 नवंबर को होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दो फाइनलिस्ट तैयार हैं। जहां एक ओर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री की, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। वहीं फैंस भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैंच को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
आराध्या बच्चन के बर्थडे पर ऐश्वर्या-अभिषेक ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, क्यूटनेस देख हार बैठेंगे दिल
शत्रुघन सिन्हा से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, ये सितारे धूमधाम से मनाते हैं छठ का त्यौहार
window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
source