भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे (tour of New Zealand) पर है। इस दौरे के लिए विराट कोहली टीम का पार्ट नहीं है। वे अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ आज उत्तराखंड पहुंचे। गुरुवार सुबह विराट कैंची धाम ने पहुंचकर बाबा नीम करौली की प्रतिमा के आगे दंडवत होकर प्रणाम किया।
विराट ने बाबा के दर पर मत्था टेका
सुबह सात बजे के आसपास विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ कैंची धाम (Kainchi Dham) पहुंचे। सुबह-सुबह विराट के पहुंचने की किसी को भनक नहीं लगी। विराट ने पत्नी व बच्ची संग बाबा के दर पर मत्था टेका। दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया। उन्होंने आरती में भी हिस्सा लिया। इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ कुमाऊं पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर (helicopter) सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मैदान पर उतरा। विराट के आने की खबर (Virat’s arrival) सुनकर उनके कई फैंस जुटे रहे। सेल्फी लेने के लिए उत्सुक थे, लेकिन विराट हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे गाड़ी में सवार हो गए।
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आपको बता दें कि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का (Virat Kohli’s wife Anushka) नीम करौली बाबा (Karauli Baba) की भक्त हैं। अपने इंस्टा पर कई बार इनके बारे में लिखती रहती हैं। खराब फॉर्म से बाहर आ चुके विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा दिया। वे इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire
