Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में सियासी उठापटक तेज हो गई है. प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ अब राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी राजस्थान में डेरा डाल दिया है. दूसरे प्रदेशों में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस और बीजेपी के पदाधिकारियों ने राजस्थान वोटर्स के बीच जनसंपर्क तेज कर दिया. इसी के तहत कोटा आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री को झूठा बताते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी नहीं, यह झूठी पार्टी है.
सीनियर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में आ रही है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के पूरी मुखरता के साथ जवाब दिया और कई सवालों पर वह जवाब देने से बचते नजर आए. जयराम रमेश ने उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का जिम्मेदार बीजेपी को बताया है. बीजेपी का ही कार्यकर्ता था. उन्होंने ईआरसीपी को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ”केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत राजस्थान के होने के बावजूद इस योजना को राष्ट्रीय दर्जा नहीं दिला पाए, जिससे राजस्थान को काफी नुकसान हुआ है.”
कोटा एयरपोर्ट न बनने के लिए BJP जिम्मेदार
इस दौरान जयराम रमेश स्थानीय मुद्दों लेकर भी कटाक्ष करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि ”राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने एयरपोर्ट के लिए जमीन दी है. कोटा शहर एजुकेशन सिटी और औद्योगिक नगरी है. ये पर्यटन नगरी के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है और ऐसे में यहां एयरपोर्ट बीजेपी के कारण नहीं बन सका. जबकी झालावाड़ में बन गया.” लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर तंज कसते हुए जयराम रमेश ने कहा, ”कोटा में बैठे लोकसभा अध्यक्ष यहां एयरपोर्ट नहीं बनवा सके.”
‘पार्टी में आते जाते रहते हैं लोग’
सांसद जयराम रमेश ने बगावत करके कांग्रेस से बीजेपी में जाने वाले प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता पंकज मेहता के कांग्रेस में जाने पर कहा कि ”पार्टी में लोग आते जाते रहते हैं.” शांति धारीवाल सहित प्रदेश के अन्य विधानसभा सीटों पर टिकट के तरण में देरी पर उन्होंने कहा कि ”सोच समझकर टिकट दिए गए हैं.” जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लम्पी वायरस को लेकर झूठ बोला है. लम्पी वायरस को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में कोई काम नहीं हुआ, जबकि पशुपालकों को 40 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया है. पूरे देश में बढ़ती महंगाई के लिए जयराम रमेश ने केंद्र सरकार की गलत योजनाओं को जिम्मेदार ठहराया. पूरे बात चीत के दौरान जयराम रमेश बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमलावर नजर आए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: ‘ऐसा कौन सा नामर्द था जिसका खून नहीं खौला…’, टोंक में स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला