लीग मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत पांच अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही की थी. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 199 के स्कोर पर समेट दिया था. डेविड वॉर्नर ने 41 और स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए थे. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली थी. जवाब में रोहित शर्मा और ईशान किशन शून्य पर आउट हो गए थे. श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले लौट गए थे. एक समय भारत का स्कोर दो रन पर तीन विकेट था.