वृश्चिक राशि :- आज का दिन नई सौगात लेकर आयेगा. किसी मित्र की मदद से आप राहत की सांस लेंगे. इस राशि के कारोबारियों को धन की प्राप्ति हो सकती है. इस राशि के खिलाड़ियों की रुचि आध्यात्म की ओर हो सकती है. घर में किसी धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं. यात्रा आनन्दमय रहेगी. किसी काम को लेकर दोस्तों की योजना से सहमत हो सकते हैं. मंदिर में गोले-मिश्री का दान करें, आपके घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— सुनहरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन