भारत ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
भारत ने 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाकर आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया. शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने भारत को यह जीत दिलायी. इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गयी. श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह गलत साबित हो गया. चार ओवर में भी आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गयी. मोहम्मद सिराज ने छह बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने अपने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया. गेम के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलायी. हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका के सभी बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों ने आउट किया.
7th time’s the charm! Team India secures their record 7th ODI Asia Cup title! #AsiaCup2023 pic.twitter.com/5oGDD5U5pC
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2023
IND vs SL Final: भारत की अच्छी शुरुआत, पहले ओवर में 7 रन बने
श्रीलंका के सबसे कम स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 7 रन जोड़े. ईशान किशन और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. प्रमोद मदुशन के पहले ओवर के आखिरी गेंद पर गिल ने शानदार चौका जमाया.
IND vs SL Final: श्रीलंका की पूरी टीम 50 पर ढेर
भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका को पूरी टीम को 16वें ओवर में 50 के स्कोर पर ढेर कर दिया है. मोहम्मद सिराज ने अकेले छह विकेट चटकाए. सिराज ने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस और दासुन हेमंथा ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए हैं. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए. भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही दिलायी. उसके बाद सिराज का जादू चला. हार्दिक पांड्या को भी तीन सफलता मिली. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब कवल 51 रन बनाने होंगे.
Innings Break!
Sensational bowling display from #TeamIndia! ⚡️ ⚡️
6⃣ wickets for Mohd. Siraj
3⃣ wickets for vice-captain Hardik Pandya
1⃣ wicket for Jasprit BumrahTarget for India – 51#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/kTPbUb5An8
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
IND vs SL Final: श्रीलंका को नौवां झटका, मदुसान आउट
श्रीलंका को नौवां झटका लगा है. हार्दिक पांड्या ने दूसरी सफलता हासिल की है. प्रमोद मदुसान आउट हो गये हैं. श्रीलंका को 50 के स्कोर पर नौवां झटका लगा है.
IND vs SL Final: श्रीलंका को आठवां झटका, वेलालागे आउट
श्रीलंका को आठवां झटका लगा है. हार्दिक पांड्या ने पहली सफलता दर्ज की है. वेलालागे आउट हो गये हैं. 13वें ओवर में 40 के स्कोर पर श्रीलंका को आठवां झटका लगा है.
IND vs SL Final: श्रीलंका को सातवां झटका, सिराज के 6 विकेट
मोहम्मद सिराज को छठी सफलता मिली है. उन्होंने कुसल मेंडिस को 17 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है. यह श्रीलंका का सातवां विकेट है. श्रीलंका को सातवां झटका 12वें ओवर में 33 के स्कोर पर लगा है. ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी.
IND vs SL Final: 10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 31 रन
श्रीलंका ने 10 ओवर की समाप्त पर 31 रन बना लिए हैं. लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात यह है इस दौरान श्रीलंका को छह बड़े झटके लगे हैं. मोहम्मद सिराज ने अकेले पांच विकेट चटका दिए हैं. श्रीलंका के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं. इस वक्त क्रीज पर दुनिथ वेलालगे और कुसल मेंडिस की जोड़ी है.
IND vs SL Final: श्रीलंका को छठा झटका, सनाका आउट
कप्तान दासुन सनाका बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. मोहम्मद सिराज ने उनको बोल्ड कर दिया. श्रीलंका छठा झटका लगा है. श्रीलंका का स्कोर अब तक 20 तक भी नहीं पहुंचा है. सातवें ओवर में ही टीम पूरी तरह लड़खड़ा गयी है. मोहम्मद सिराज के नाम पांच विकेट हो गया है.
!
FIFER completed in under 3⃣ overs!
Outstanding bowling display from Mohd. Siraj
Follow the match ▶️ https://t.co/xrKl5d85dN#AsiaCup2023 | #INDvSL | @mdsirajofficial pic.twitter.com/a86TGe3BkD
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
IND vs SL Final: मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में लिए 4 विकेट
भारत के लिए चौथा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट चटकाए. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं और तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को पगबाधा आउट किया. चौथी गेंद पर सिराज ने चरिथ असालंका को ईशान किशन के हाथों कैच कराया. पांचवें गेंद पर एक चौका लगा. सबसे मजेदार बात यह हुई कि खुद सिराज की चौका बचाने के लिए गेंद के पीछे बाउंड्री तक दौड़ लगायी. अपने ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
IND vs SL Final: श्रीलंका को पांचवां झटका, डिसिल्वा आउट
श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट चटकाए हैं. धनंजय डिसिल्वा के रूप में श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. चार ओवर में 12 के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है.
IND vs SL Final: श्रीलंका को चौथा झटका, हैट्रिक पर सिराज
श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए हैं और उनके पास हैट्रिक का मौका है. सिराज की गेंद पर चरिथ असालंका का कैच ईशान किशन ने लपका है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर धनंजय डिसिल्वा आए हैं.
IND vs SL Final: श्रीलंका को दूसरा झटका, समरविक्रमा आउट
सदीरा समरविक्रमा बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में यह दूसरा विकेट चटकाया है. श्रीलंका को चौथे ओवर में 8 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर कुसल मेंडिस आए हैं.
IND vs SL Final: श्रीलंका को दूसरा झटका, पथुम निसंका आउट
पथुम निसांका दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को दूसरा झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगी है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा है. श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 8 रन है. क्रीज पर नये बल्लेबाज के रूप में सदीरा समरविक्रमा आए हैं.
IND vs SL Final: कुसल परेरा आउट, श्रीलंका को पहला झटका
स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहले ही ओवर में पहला झटका दे दिया है. सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. बुमराह ने तीसरी गेंद पर परेरा को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
IND vs SL Final: बारिश थमी, शुरू हुआ मुकाबला
बारिश थम गयी है. श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कुसल परेरा और पथुम निसांका क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.
IND vs SL Final: बारिश की वजह से मैच में देरी
कोलंबो में बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देर हो रही है. लगभग पूरे ग्राउंड को कवर से ढक दिया गया है. अब बारिश रुकने के बाद अंपायर फिल्ड का निरीक्षण करेंगे और आगे का फैसला लेंगे.
IND vs SL Final: अक्षर की जगह वॉशिंगटन सुंदर टीम में
अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी है. अक्षर पटेल पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गये थे. गेंद से उनकी कलाई पर चोट लगी है. एक रिपोर्ट के अनुसार
IND vs SL Final: इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में कुछ खिलाड़ी महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं.
भारत
विराट कोहली
हार्दिक पांड्या
जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका
कुसल मेंडिस
दासुन सनाका
मथीशा पथिराना

IND vs SL Final: हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका की टीमें वनडे एशिया कप में अब तक 20 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. दोनों ही टीमों ने 10-10 जीत हासिल की है. आज जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, उसका आकड़ा ज्यादा हो जाएगा.

IND vs SL Final: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
IND vs SL Final: भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
IND vs SL Final: श्रीलंका ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी और श्रीलंका को एक छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास करेगी. भारत ने अपनी गेंदबाजी इकाई की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थमाई है. तेज गेंदबाजी में बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या देंगे.
IND vs SL Final: आर प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट
आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले ही पांच मुकाबले हो चुके हैं, आशंका जताई जा रही है कि फाइनल का मुकाबला विकेट टर्नर हो सकता है. यदि फाइनल मैच बारिश से प्रभावित होता है तो इससे स्पिनरों की गेंदबाजी पर प्रभाव पड़ेगा, पिच पर गेंद को सही तरीके से घुमाने में कठिनाई होगी.
IND vs SL Final: कोलंबो में मौसम साफ है
दोपहर 1 बजे के आसपास भारी बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब इसका कोई संकेत नहीं है. इस समय मौसम साफ है. कोलंबो में धूप खिली हुई है. नमी ज्यादा नहीं है. तो आइए पूरा खेल देखने के लिए 3 बजे का इंतजार रहें.