June 3, 2023

Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 17 मई, आपको सावधानी रखने की जरूरत

wp-header-logo-665.png

मकर:- आज आर्थिक उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिल सकती है. काम ज्यादा और लाभ कम, इस तरह की समस्या भी उत्पन्न होने की संभावना है. आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, काम उतना ही बेहतर तरीके से होगा. वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है. कारोबारी किसी साझेदारी के मसले में अपनों से सलाह लेकर काम करेंगे, तो ही फायदा होगा. पिता को घुटनों से जुड़ी परेशानी हो सकती है. कुल मिलाकर आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. विष्णु जी को फूल अर्पित करें, पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा.

लकी नंबर 9

लकी कलर पीला

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

source