June 4, 2023

Vande Bharat Express: इस राज्य को मिलने वाली है वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइम टेबल

wp-header-logo-653.png

Vande Bharat Express: जल्द ही देश को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. जी हां…दक्षिणी रेलवे (एसआर) ज़ोन इस बाबत तैयारी कर रहा है. खबरों की मानें तो वंदे भारत एक्सप्रेस केरल में चलेगी जिसमें 16 कोच होंगे. दक्षिणी रेलवे (एसआर) ज़ोन केरल में एक नई सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस सेवा शुरू करने के लिए तैयार है, जो राज्य की पहली नीले और सफेद रंग की ट्रेन होगी. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल 2023 को तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर केरल के पहले वंदे भारत रेलवे को हरी झंडी दिखाएंगे.

दक्षिण रेलवे द्वारा किये गये प्रस्ताव के अनुसार, इस वंदे भारत एक्सप्रेस के करीब 7.5 घंटे में 501 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है. इसके अलावा, यह 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. आइए जानते हैं इस ट्रेन से जुड़ी कुछ खास बातें…

केरल वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट के बारे में जानें

केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कन्नूर रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी.

केरल वंदे भारत एक्सप्रेस कहां ठहरेगी

-कोल्लम

-कोट्टायम

-एर्नाकुलम टाउन

-त्रिशूर

-तिरूर

-कोझिकोड

केरल वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल

सूत्रों के हवाले से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, केरल वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की राजधानी से सुबह 5 बजे से पहले अपनी यात्रा शुरू करेगी. वहीं रात होने से पहले यह ट्रेन लौट आएगी. केरल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयर कार के रूप में बैठने के साथ 16 कोच होंगे.

राजस्थान को मिल चुकी है वंदे भारत

आपको बता दें कि 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इस कार्यक्रम में वे ऑनलाइव जुड़े और कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा. ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी. बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला.

source