May 29, 2023

Shehnaaz Gill: राघव जुयाल ने शहनाज गिल को बताया भयंकर, सलमान खान ने ऐसे ली चुटकी

wp-header-logo-678.png

राघव जुयाल और शहनाज गिल।
Raghav Juyal and Shehnaaz Gill: पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से शहनाज बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने शहनाज के साथ राघव जुयाल के रिश्ते की ओर इशारा किया था। इसके बाद से ही दोनों के रिलेशन की अफवाहें जोरों पर हैं। अब एक बार फिर सलमान ने दोनों के रिश्तों को लेकर कमेंट किया है।
द कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान फिल्म की पूरी टिम ने शिरकत की। कपिल के साथ ही, सलमान भी फूल कॉमेडी मूड में नजर आए। लेकिन चर्चा में शहनाज और राघव जुयाल आ गए हैं। दरअसल, हुआ यूं कि कपिल ने शहनाज को लेकर एक सवाल किया कि शहनाज इतनी प्यारी है, लेकिन जब ये बोलती है तो फिर किसी को बोलने नहीं देती है। फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या शहनाज ने किसी को परेशान किया। इसका जवाब देते हुए पूजा हेगड़े ने कहा, नहीं इसने किसी को भी परेशान नहीं किया। इसके बाद कपिल ने फिर कहा कि अगर ये मूड में आ जाती है तो काफी परेशान करती है। इस बार जवाब में भाईजान बोले कि हमने इसे मूड में आने ही नहीं दिया।
यहां पढ़ें: किसी का भाई किसी की जान में इस रोल को निभाएंगी शहनाज गिल, एक्ट्रेस ने खुद खोला राज
राघव ने शहनाज को बताया भयंकर लड़की
शहनाज का जिक्र हो और राघव जुयान अपनी प्रतिक्रिया ना दे, ऐसे तो संभव ही नहीं। सलमान की टिप्पणी के बाद राघव ने खुद कहा कि कुछ भी कहिए पर लड़की भयंकर है। इतना सुनने के बाद कपिल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वहीं, सलमान ने एक बार फिर दोनों के रिश्ते की ओर इशारा कर दिया। उन्होंने कहा कि भयंकर ही बोलेगा ये अब बस।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
पहले भी दोनों के रिश्ते पर इशारा कर चुके सलमान खान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट्स में लगातार दावे किए जा रहे हैं कि शहनाज और राघव एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं। सलमान की फिल्म के सेट पर दोनों एक दूजे के करीब आए हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी दोनों के रिलेशन को लेकर दावा किया गया था। इसके बाद लगातार दूसरी बार सलमान खान ने भी इनके रिश्ते पर तंज कसा है। बता दें कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भी सलमान ने कहा था कि फिल्म की शूटिंग के समय दो जोड़िया देखने को मिली है। फिर उन्होंने राघव और शहनाज की ओर इशारा किया था। खैर, प्रशंसक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source