Bollywood Stars Real Name: सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ तक, जानें स्टार्स के असली नाम

रणवीर सिंह, कटरीना कैफ और सलमान खान।
Bollywood Celebs Real Name: बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद अपना नाम बदल लेते हैं। आज बी टाउन में कुछ सितारें ऐसे हैं, जो पॉपुलर हो चुके हैं और सभी उन्हें बदले हुए नाम से ही जानते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ तक फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स का रियल नाम कुछ और है। शायद आपको यह बात सुनकर थोड़ी हैरानी भी हो रही होगी, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।
फिल्मी दुनिया में काफी सारे सितारे ऐसे हैं, जिनका असली नाम बचपन से ही कुछ और थे। हालांकि, कुछ सेलेब्स ने पर्दे के लिए अपने नाम को बदल लिया। चलिए फिर जान लेते हैं कि आपके पसंदीदा बॉलीवुड सेलेब्स के असली नाम क्या है।
अजय देवगन
सिंघम और गोलमाल जैसी फिल्मों के लिए जाने वाले एक्टर अजय देवगन का असली नाम अजय नहीं बल्कि विशाल है। लेकिन, आज बॉलीवुड में हर कोई उन्हें अजय के नाम से ही जानता है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार को उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वैसे तो उनका नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन उनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है।
सनी देओल
बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक सनी देओल को उनके इस नाम के लिए जाना जाता है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि उनका यह असली नाम नहीं है। उनका रियल नाम अजय सिंह देओल हैं।
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान बीते 30 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान के नाम से मशहूर अभिनेता का पूरा नाम अलग है। उनका पूरा नाम है, अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान।
कटरीना कैफ
भारतीय ना होने के बाद भी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में कटरीना कैफ का नाम शामिल है। कटरीना अपनी फिल्मों की बदौलत किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, लेकिन पहले उनका नाम केट टरकॉट हुआ करता था।
इन स्टार्स के असली नाम भी अलग है
रणवीर सिंह- रणवीर भवनानी
रेखा- भानुरेखा गणेशन
प्रीति जिंटा- प्रितम सिंह जिंटा
गोविंदा- गोविंद अरुण आहूजा
मिथुन चक्रवर्ती- गौरांग चक्रवर्ती
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire