May 29, 2023

Aaj Ka Rashifal, 17 अप्रैल 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

wp-header-logo-666.png

Shaurya Punj
मेष राशि
आपका प्रेमी आपको धोखा दे सकता है.कार्यस्थल पर सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी. पूछ-परख रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा.
वृषभ राशि
किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी लेकिन वह जल्द ही दूर भी हो जाएगी.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है.
मिथुन राशि
बैंक से लोन लेना पड़े या किसी से कर्जा.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. भाग्योन्नति होगी.
कर्क राशि
अच्‍छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. थकान रहेगी. आजीविका में परिवर्तन अथवा नवीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे.
सिंह राशि
कोई बात ज्यादा परेशान भी करती है तो उसे किसी अपने के साथ अवश्य साँझा करे.अच्‍छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. थकान रहेगी.
कन्या राशि
घर में कोई ना कोई काम आता रहेगा जिस कारण व्यस्तता बढ़ जाएगी.वाणी संयम रखते हुए कार्य करें. आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग हैं.
तुला राशि
लाभ के अवसर हाथ आएंगे. निवेश शुभ रहेगा.किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल व पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी.
वृश्चिक राशि
पुराना रोग उभर सकता है. नकारात्मकता रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. झंजटों में न पड़ें. धैर्य रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें.
धनु राशि
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएँगे.
मकर राशि
आर्थिक चिंता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय सामान्य चलेगा. जोखिम उठाने व जल्दबाजी से बचें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं.
कुंभ राशि
परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रमाद न करें. ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी. साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी.
मीन राशि
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. लाभ होगा. बुद्धि एवं तर्क से कार्य के प्रति सफलता के योग बनेंगे. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. धनार्जन होगा.

source