अनन्या पांडे ने जाहिर की जाह्नवी और सारा के साथ काम करने की इच्छा, कहा- लोगों को आएगा मजा

साराअली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर।
Ananya Pandey: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अनन्या ने बेहद कम समय में लोगों के बीच अपनी खास पहचान कायम की है। बी टाउन की ग्लैमरस और पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में भी अनन्या का नाम शामिल है। वैसे तो एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर में कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी है। लेकिन, अब वह एक ऐसी फिल्म में काम करना चाहती हैं, जिसमें उनके साथ दो अन्य एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आए। चलिए जान लेते हैं कि अनन्या की इस इच्छा के पीछे क्या वजह है।
अनन्या पांडे को बड़े पर्दे पर आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ लाइगर फिल्म में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इन दिनों अनन्या, आयुष्मान खुराना के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच ईटाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्मों में खास तरह का रोल निभाने को लेकर अनन्या ने अपनी इच्छा जाहिर की है।
जाह्नवी और सारा के साथ काम करना चाहती हैं अनन्या
दरअसल, अनन्या पांडे एक महिला केंद्रित फिल्म में काम करना चाहती है। उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, मुझे लगता है कि अगर सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और मुझे एक फिल्म में साथ दिखाया जाए तो काफी मजा आएगा। इसका कारण बताते हुए अनन्या ने आगे कहा कि हम तीनों में काफी ऊर्जा है। मैं उन्हें कलाकार के तौर पर भी पसंद करती हूं और वे मेरी काफी अच्छी दोस्त भी हैं। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि लोगों को हमें बड़े पर्दे पर एक साथ देखकर काफी अच्छा लगेगा।
आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी अनन्या
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो वह आयुष्मान खुराना अभिनीत ड्रीम गर्ल 2 में दिखाई देंगी। आयुष्मान और अनन्या के अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म साल 2019 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire