Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

Patanjali Foods FPO : बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स के एफपीओ निवेश का सुनहरा मौका, अप्रैल में होगा लॉन्च

wp-header-logo-610.png

Patanjali Food FPO : योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास सुनहरा मौका है. अगले महीने अप्रैल महीने में बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लॉन्च करने जा रही है. पंतजलि फूड्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि वह सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाकर 25 फीसदी करने के लिए अप्रैल में अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि शेयर बाजारों के पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर के लेन-देन पर रोक लगाए जाने से उसके परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा.

शेयर बाजार में पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर जब्त

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने बाबा रामदेव की अगुआई वाले पतंजलि ग्रुप की कंपनी पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर जब्त किए हैं. कंपनी भारत की प्रमुख खाद्य तेल कंपनी है. बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत में निवेशकों को और सार्वजनिक शेयरधारकों को आश्वस्त किया कि इससे पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) के कामकाज और वित्तीय प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा तथा वृद्धि की गति बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

प्रवर्तकों के शेयरों पर आठ अप्रैल तक रोक

बाबा रामदेव ने कहा कि सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रवर्तकों के शेयरों पर पहले से ही सूचीबद्ध होने की तारीख से एक वर्ष यानी आठ अप्रैल, 2023 तक लेन-देन पर रोक है. ऐसे में शेयर बाजारों के इस कदम का पीएफएल के कामकाज पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पतंजलि ग्रुप पीएफएल का परिचालन बेहतर तरीके से कर रहा है और कारोबार विस्तार, वितरण, लाभ तथा प्रदर्शन समेत सभी चीजों पर ध्यान दे रहा है.

अप्रैल में शुरू होगी प्रक्रिया

एफपीओ के बारे में रामदेव ने कहा कि हम करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर निर्गम ला रहे हैं. इसको लेकर कोई सवाल नहीं है. देरी का कारण बाजार स्थिति का अनुकूल नहीं होना है. समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम एफपीओ के लिए प्रक्रिया अप्रैल में शुरू करेंगे. हरिद्वार के ग्रुप ने कहा कि कई विदेशी और घरेलू निवेशक पीएफएल में निवेश को तैयार हैं.

किस-किस के शेयर पर लगी रोक

इससे पहले, पंतजलि फूड्स लिमिटेड ने कहा कि बीएसई और एनएसई ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि परिवहन और पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास समेत उसकी 21 प्रवर्तक इकाइयों के शेयरों के लेनदेन पर न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से रोक लगा दी है. आचार्य बालकृष्ण पंतजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक और पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के सह-संस्थापक हैं. प्रतिभूति अनुबंध (नियमन) नियम, 1957 के नियम 19ए (5) के तहत सूचीबद्ध इकाई को न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी 25 फीसदी रखने की जरूरत है. हालांकि, मार्च, 2022 में एफपीओ आने के बाद न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़कर 19.18 फीसदी हो गई. यह नियम के मुताबिक 25 फीसदी से 5.82 फीसदी कम है.

source