March 23, 2023

Aaj ka rashifal 17 मार्च 2023: मेष-मिथुन, तुला-धनु राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ, यहां पढ़ें दैनिक राशिफल

wp-header-logo-611.png

आज तारीख है 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल.

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे. माईग्रेन की समस्या रहती है तो आज के दिन संभल कर रहे. क्योंकि यह समस्या बढ़ सकती है. किसी चीज़ की चिंता सताएगी जिस कारण सिर दर्द ज्यादा रहेगा.

लकी नंबर- 2

लकी कलर- ग्रे

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा.किसी नए व्यक्ति से बातचीत शुरू होगी और उन पर आपका आकर्षण आएगा.

लकी नंबर -7

लकी कलर- महरून

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

कष्ट, भय, चिंता व बेचैनी का माहौल बन सकता है. दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कष्टकारी रहेगा. इसलिये इसको लेकर पहले से ही सावधान रहे और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- आसमानी

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी. रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है. वैवाहिक लोगों का जीवन सुखमय रहेगा . माता-पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- संतरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. प्रसन्नता रहेगी. मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी. आपके कार्यों को समाज में प्रशंसा मिलेगी. आज के दिन आप अपने भाई या बहन के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे. क्योंकि शुरुआत में उन्हें कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या परेशान करेगी.

लकी नंबर- 1

लकी कलर- हरा

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. नेत्र पीड़ा हो सकती है. अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे. आज के दिन पत्नी के साथ बनाकर रखे. दाम्पत्य जीवन में परेशानी रहेगी.माता पिता का सहयोग मिलेगा. आज के दिन यात्रा नहीं करे.

लकी नंबर- 8

लकी कलर- श्वेत

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बचें. कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है. विवाह की प्रतीक्षा में है और घरवाले रिश्ता ढूँढ रहे है तो आज के दिन उसमे रुचि ले क्योंकि कुछ अच्छे रिश्ते आपके लिए आएंगे.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- स्लेटी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

भ्रम की स्थिति बन सकती है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी. आज के दिन पहले से ही सावधान रहे और किसी भी चीज़ को ज्यादा तूल ना दे.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- केसरी

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. मितव्ययिता को ध्यान में रखें. कुटुंबियों से संबंध सुधरेंगे.बच्चे यदि स्कूल में है तो उनके किसी काम से खुशी मिलेगी और आप उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी कर सकते है.

लकी नंबर- 4

लकी कलर- नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

फालतू खर्च होगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा. यदि हाल फ़िलहाल में नया बिजनेस शुरू किया है तो उसमे सफलता देखने को मिलेगी. बाज़ार में आपके कुछ नए बनेंगे.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- पीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

राजनीतिक व्यक्तियों से लाभकारी योग बनेंगे. साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का सोचेंगे और इसके लिए नए-नए विचार भी मन में आएंगे. हालांकि कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे .

लकी नंबर- 5

लकी कलर- गुलाबी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. जोखिम न लें. अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें. आज के दिन आपका किसी पारिवारिक फंक्शन या दोस्त की पार्टी या समारोह में जाना होगा और वहां किसी के ऊपर दिल आ सकता है.

लकी नंबर- 3

लकी कलर- भूरा

आपका दिन मंगलमय हो

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

source