Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

लोकगायक मांगू खान के निधन पर अनेक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

wp-header-logo-606.png

बीकानेर। लोकगायक मांगू खान के निधन पर नगर की अनेक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवबाड़ी में आयोजित शोकसभा में म्यूजिकल इमोशंस संस्था के संगीतज्ञ अहमद बशीर सिसोदिया ने कहा कि स्व मांगू ख़ाँ आकाशवाणी के लोकप्रिय अनुमोदित कलाकार थे, जिनकी आवाज गांवो, खेतो, ढाणियों में लोकप्रिय थी।
बागेश्वरी संगीत संस्था के अब्दुल शकूर सिसोदिया ने कहा कि स्व मांगू खा विदेशी सैलानियों में राजस्थानी लोकगीत से मन मोह लेते थे। मांड गायक नियाज़ हसन ने कहा कि स्व मांगू खान बीकानेर से जैसलमेर तक लोकप्रिय थे।
कार्यक्रम में सिकंदर खान, बाबू खान लोकगायक छोटू खां गहलोत,बशीर खाँ, सदीक खां जमाल खां, भँवरुखां ,हनीफ खां, जाकिर खां, मुन्ने खां, चानू खां, यूसुफ गहलोत, मजीद खां, गफूर खां, सत्तार खां, साबिर सुलेमॉनी, ढोलक व तबला वादक पठान मोहमद उपस्थित थे।

source