March 21, 2023

रोहित शर्मा ने साले की शादी में स्टेज पर मचाया धमाल, लाल चुन्नी डाल पत्नी रितिका के साथ मटकाई कमर

wp-header-logo-636.png

रोहित शर्मा के साले कुणाल की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma dances video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह फिलहाल अपने साले की शादी में शामिल होने पहुंचे हुए हैं। इस Rohit Sharma के साले कुणाल की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें Rohit Sharma अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों पंजाबी गाने पर डांस कर रहे हैं।
इस डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान black kurta-pajama पहने पत्नी ऋतिका के साथ गले में लाल चुन्नी डालकर स्टेज पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान इस कपल की कमाल की जुगलबंदी भी देखने को मिली। Kunal’s wedding में रोहित मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि रितिका अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हर पल की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। रितिका ने हाल ही में भाई कुणाल की हल्दी की रस्म की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें रोहित फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
Rohit Sharma’s dance at his brother-in-law’s marriage. pic.twitter.com/TTqalgeQH2

मालूम हो कि Rohit sharma की कप्तानी में भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती थी। इसी के साथ भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गया है। गौरतलब है कि रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक को पहले वनडे में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मार्च को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में रोहित की भारतीय टीम में वापसी होगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source