बसंती इन कुत्तों के सामने…शोले की स्क्रिप्ट में नहीं था ये पॉपुलर डायलॉग, जानें इसके पीछे का रोचक किस्सा

बॉलीवुड फिल्म शोले का पोस्टर
Sholay Movie Popular Dialogue: हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म शोले का नाम तो आपने भी जरूर सुना होगा। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ने लोगों के दिलों को जीत लिया। इसके ज्यादातर डायलॉग आज भी फिल्म का जिक्र शुरू होते ही जुबां पर आ जाते हैं। इसी फिल्म का एक जबरदस्त डायलॉग काफी ज्यादा फेमस है। इसे वीरू यानी धर्मेंद्र ने बोला था। ये डायलॉग है कि बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना। जी हां, आपने भी इसे जरूर सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती हैं कि फिल्म की स्क्रिप्ट में इसका कोई जिक्र नहीं था। चलिए फिर जान लेते हैं कि इसे बनाने का श्रेय किसे जाता है।
सलीम जावेद, जावेद अख्तर और सलीम खान ने फिल्म के स्क्रीनप्ले को लिखा था। जावेद अख्तर भी अक्सर इस फिल्म से जुड़े किस्सों को सुनाते रहते हैं। शायद आपको भी जानकारी नहीं होगी की शोले का वर्ल्ड फेमस डायलॉग फिल्म की स्क्रिप्ट में लिखा ही नहीं गया था। इस डायलॉग की जगह लिखा गया था कि बसंती तुम इनके सामने मत नाचना। सलीम जावेद को खुद अचंबा हुआ था, जब फिल्म के सामान्य से डायलॉग पर लोगों ने तालियां बजाई थीं। बता दें कि शोले के बाद ही धर्मेंद्र की गुस्से वाली छवि स्थाप्ति हुई थी।
धर्मेंद्र को गब्बर के उन्हें कुत्ता कहने पर हुई थी नाराजगी
शोले का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। चलिए अब फिल्म के मोस्ट पॉपुलर डायलॉग के बनने की कहानी के बारे में भी जान लेते हैं। दरअसल, शोले की शूटिंग हो रही थी। सीन वो था जब वीरू यानी धर्मेंद्र को गब्बर बांध कर रखता है। सामने बसंती खड़ी हुई है, जो थोड़ी देर बाद कांच के टुकड़ों पर नाचने वाली है। गब्बर ने डायलॉग बोला अरे सांभा उठा तो जरा बंदूक और लगा निशाना इस कुत्ते पर। ये डायलॉग कहा गया था वीरू के लिए। धर्मेंद्र इस बात पर बिगड़ गए और डायरेक्टर रमेश सिप्पी के सामने इसे लेकर अपनी नाराजगी जताई। धर्मेंद्र का कहना था कि ये नया एक्टर मुझे कुत्ता कैसे बोल सकता है। दर्शकों को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी।
धर्मेंद्र ने खुद बदला था फिल्म का पॉपुलर डायलॉग
गौरतलब है कि धर्मेंद्र की तुलना में गब्बर का रोल निभाने वाले अमजद खान काफी नए एक्टर थे। डायरेक्टर ने धर्मेंद्र को समझाया भी कि वो तुम्हें कुत्ता नहीं बोल रहा है। ये तो किरदार का डायलॉग है, लेकिन धर्मेंद्र अपनी बात पर अड़े रहे। सभी ने एक्टर को समझाने की कोशिश भी की। खैर, बाद में खुद इस डायलॉग का समाधान धर्मेंद्र ने ही निकाला। उन्होंने रमेश सिप्पी को अपने पास बुलाकर कहा था कि अगर ये गब्बर मुझे कुत्ता बोलेगा तो मुझे भी इसे कुत्ता ही बोलना पड़ेगा। फिर खुद धर्मेंद्र ने फिल्म के सबसे पॉपुलर डायलॉग को बनाया और हम सभी को स्क्रिप्ट में लिखी लाइन की वजह धर्मेंद्र का बनाया हुआ डायलॉग सुनने को मिला। ये डायलॉग है कि बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना। इस किस्से के बारे में फिल्म में काम करने वाले सचिन पिंगलकर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire