जॉनी लीवर के निशाने पर आया बॉलीवुड, फिल्मों में हो रही कॉमेडी को बताया फास्ट फूड

जॉनी लीवर
Johnny Lever: बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी के लिए जॉनी लीवर को जाना जाता है। इन दिनों वो अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज पॉप कोन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस बीच उनका एक बयान चर्चा में आ गया है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई जा रहीं कॉमेडी की तुलना फास्ट फूड से कर दी है। चलिए जान लेते हैं कि वर्तमान हिंदी फिल्मों को लेकर कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर ने ऐसा क्यों कहा है।
जॉनी लीवर ने 80 के दशक में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने बाजीगर, रूप की रानी चोरों का राजा, राजा हिंदुस्तानी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्मों में अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग से अलग पहचान कायम की है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कॉमेडी के लिए लेखन काफी ज्यादा अहम है और आज का लेखन काफी ज्यादा खराब हो चुका है। इसी वजह से कलाकारों के ऊपर ज्यादा दबाव आ जाता है। पहले सिचुएशनल कॉमेडी होती थी। ऐसे में लोग कॉमिक किरदार का बेसब्री से इंतजार करते थे। जॉनी ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि फिल्मों में आज के समय का लेखन खराब है, जो कलाकारों पर बोझ डालता है।
फिल्मों में कॉमेडी कम होने पर जॉनी ने किया रिएक्ट
जॉनी लीवर का मानना है कि अगर फिल्मों के लिए डायलॉग अच्छे से लिखे जाएंगे, तो कॉमेडी भी अच्छी ही होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ और अच्छे लेखक होने चाहिए, जिन्हें कॉमेडी को लिखने की अच्छी समझ हो, जैसे की फरहाद अहमद हैं। आप पॉप कौन फिल्म में देख सकते हैं कि अच्छे लेखन की वजह से ही हमने फिल्म में अपना बेस्ट दिया है।
जॉनी ने फास्ट फूड से की फिल्मों की तुलना
लाजमी है कि कॉमेडी के लिए मशहूर कलाकार से वर्तमान समय की बॉलीवुड फिल्मों को लेकर भी कुछ पूछा जाएगा। जब जॉनी से सवाल किया गया कि वो फिल्मों में वर्तमान में हो रही कॉमेडी को कैसे देखते हैं। इसके जवाब में उन्होंने फास्ट फूड से फिल्मों में हो रही कॉमेडी की तुलना कर दी है। जॉनी ने कहा कि मैं इस तरह की फिल्मों का आनंद नहीं लेता हूं। आजकल की फिल्में फास्ट फूड की तरह हो गई है। पहले यह थाली परोसने जैसा होता था, जिसमें सबकुछ शामिल होता था जैसे कि दाल चावल और सब्जियां। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान काफी तेजी से फैल रहा है। ओटीटी पर काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से इसपर कुछ करना चाहते थे। पॉप कौन सीरीज में काम करना उन्हें काफी अच्छा लगा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire