TMKOC: राज अनादकट की जगह नया टप्पू देख भड़के लोग, शो बंद करने की दे डाली सलाह

राज अनादकट और नीतीश भलूनी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। दर्शकों का एक खासा लगाव शो के किरदारों के साथ भी देखने को मिलता है। अक्सर दयाबेन का रोल प्ले करने वाली दिशा वकानी की कमी लोगों को खलती है। कुछ महीनों पहले सीरियल में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी इससे अलग हो गए थे। इसके बाद मेकर्स ने दर्शकों को खुशखबरी देते हुए जानकारी दी कि अब टप्पू के रोल में नीतीश भलूनी नजर आने वाले हैं।
कई स्टार्स हुए शो से अलग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब शो में किसी किरदार को निभाने वाले एक्टर को बदला गया है। हाल ही में taarak mehta की भूमिका अदा करने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा तारक मेहता की पत्नी नेहा मेहता ने भी शो को छोड़ दिया था। वहीं, disha vakani और सोढ़ी का रोल पले करने वाले गुरुचरण ने भी किसी वजह से शो को छोड़ दिया था। दर्शक एक ही शो में कई बार नए एक्टर्स को देखकर परेशान हो गए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते नजर आ रहे हैं।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
यूजर्स ने किया मेकर्स को ट्रोल
Taarak mehta ka ooltah chashmah सीरियल में नए टप्पू का स्वागत करते हुए एक वीडियो साझा की गई थी। इस पर कमेंट करते हुए यूजर्स शो बंद करने तक की बात कहते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप इतने कैरेक्टर बदल रहे हो या ये शो ही बदल लो। एक अन्य ने कहा, कॉमेडी शो है भाई ये कोई सरकारी नौकरी नहीं है, जो तुम घिसते ही जा रहे हो। तीसरे ने लिखा कि अब क्या पेंशन लेकर ही शो बंद करने वाले हो। वहीं, एक यूजर ने तो शो में पुराने कैरेक्टर को वापस लाने की मांग करते हुए कहा, शो बंद कर दो या फिर पुराने वाले एक्टर्स को वापस लेकर आओ।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire