Shehzada: कार्तिक आर्यन ने लौटा दी शहजादा की फीस, फिल्म ना चलने के कमेंट पर भी किया रिएक्ट

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन।
Kartik Aaryan Shehzada Movie: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस साल में कार्तिक की यह पहली फिल्म है। इसमें उनके साथ बी टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल की भूमिका में हैं। बीते लंबे समय से अभिनेता फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे थे। कार्तिक समेत फैंस को भी उनकी फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि एक समय इस फिल्म की फीस एक्टर ने वापस लौटा दी थी। चलिए आपको बता देते हैं कि कार्तिक ने यह कदम आखिर क्यों उठाया था।
शहजादा में बतौर प्रोड्यूसर की एंट्री
फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक kartik aaryan ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शहजादा फिल्म एक समय आर्थिक संकट से गुजर रही थी। ऐसे में मेकर्स को किसी प्रोड्यूसर की जरूरत थी। उस समय अभिनेता की एंट्री बतौर प्रोड्यूसर फिल्म में हुई और उन्होंने फिल्म के लिए चार्ज की एक्टिंग फीस भी लौटा दी। कार्तिक ने लोगों के फिल्म के ना चलने को लेकर किए कमेंट पर भी अपना रिएक्शन दिया। एक्टर का कहना है कि भूल भुलैया 2 और लुका छिपी जैसी फिल्मों को लेकर भी कहा गया था कि ये नहीं चलेंगी।
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)
कार्तिक ने हेटर्स को दिया करारा जवाब
कार्तिक ने अपने हेटर्स को भी करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं सुनता सभी की हूं, लेकिन हमेशा अपने मन की करता हूं। बता दें कि एक्टर की यह फिल्म फैमली ड्रामा है। यह साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म अला वैंकुठपुरम्मलो की रीमेक है। ज्यादातर रिव्यू में फिल्म को अच्छी रैटिंग दी जा रही हैं। फिल्म क्रिटिक्स केआरके ने एक ट्वीटर कर दावा किया कि यशराज फिल्म समेत कई पॉपुलर फिल्म इंडस्ट्री के लोग शहजादा फिल्म के ओपनिंग को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से 17 फरवरी के दिन pathaan की टिकट को सस्ता कर दिया गया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कैसा कलेक्शन कर पाती है।
Today young super star @TheAaryanKartik film #SHEHZADA is releasing. All the critics have given 4 and 5* to this film. Means it’s a superb film. So go and watch it in the theatre near you.
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire