Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 2, 2023

Karan Tejasswi Wedding: 'नागिन' को दुल्हनिया बनाने के लिए तैयार करण कुंद्रा, जानें कब रचाएंगे शादी

wp-header-logo-340.png

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
Karan Kundra Tejasswi Parkash Wedding: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जाता है। पार्टी से लेकर डिनर डेट पर कपल की लव केमिस्ट्री देखने को मिलती है। बिग बॉस 15 में दोनों के इश्क की कहानी शुरू हुई थी। अब जल्द ही करण और तेजस्वी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद करण कुंद्रा का कहना है। कपल के फैंस तो उनका वेडिंग प्लान सुनकर खुशी से झूम उठेंगे। आइए आपको बता देते हैं कि तेजा और करण कब अपने प्यार को शादी का नाम देंगे।

करण ने तेजस्वी संग शादी पर तोड़ी चुप्पी
इन दिनों करण कुंद्रा अपने नए टीवी शो इश्क में घायल को लेकर चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं। इस शो के प्रमोशन के दौरान ही karan ने tejasswi के साथ शादी करने के सवाल पर रिएक्ट भी किया है। तेजस्वी और करण की रोमांटिक फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हालांकि इस बार फैंस के बीच उनकी शादी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक इंटरव्यू में करण ने शादी पर खुलकर बात करते हुए कहा, मैं तो मार्च महीने में ही शादी करने को तैयार हूं। बिग बॉस के खत्म होने के बाद तेजस्वी और मेरे परिवार वाले जल्द शादी करवाना चाहते थे, लेकिन हमारी काम को लेकर की गई कमिटमेंट्स की वजह से शादी होने में देरी हो रही है। तेजस्वी का नागिन सीरियल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके बाद मजाक में करण ने कहा कि क्या जरूरत थी इतना सफल सीजन देने की।
A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)
करण ने वेडिंग वेन्यू पर किया मजेदार कमेंट

करण कुंद्रा के लेटेस्ट बयान ने फैंस की एक्साइटमेंट को जरूर बढ़ा दिया है। करण से जब पूछा गया कि वो शादी कहां करने वाले हैं, इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि इस टाइम पर तो कहीं भी हो जाए। मैं तो फिल्म सिटी से लेकर शो के सेट पर भी शादी करने के लिए तैयार हूं।
फैंस कर रहे यह डिमांड
करण और तेजस्वी के फैंस इस बयान को लेकर काफी उत्साहित हैं। ज्यादातर फैंस मांग कर रहे हैं कि दोनों को जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए। कहना लाजमी होगा कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद अब करण और तेजा की शादी होने की चर्चा शुरू हो चुकी है। अब फैंस की यह डिमांड कब तक पूरी होगी, यह देखने वाली बात होगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source