March 29, 2023

Alia Bhatt: आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेबी गर्ल की फोटो, फैंस को लगी राहा कपूर, देखें फोटोज

wp-header-logo-343.png

आलिया भट्ट और उनकी बेबीवियर ब्रांड का पोस्टर। 
Alia Bhatt Instagram Post: बी टाउन की मोस्ट क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा चर्चा का हिस्सा रहती हैं। मां बनने के बाद भी आलिया अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं। पैपराजी के कैमरे अक्सर एक्ट्रेस के ग्लैमरस अवतार को कैद करते रहते हैं। इस बार आलिया की एक इंस्टा पोस्ट ने उनके फैंस का ध्यान खींच लिया है। एक्ट्रेस के चाहनेवालों को एक बार तो लगा की यह उनकी बेटी राहा की फोटोज है। चलिए जान लेते हैं कि आखिरकार आलिया की लेटेस्ट पोस्ट की सच्चाई क्या है।

आलिया ने शेयर की बेबी गर्ल की फोटोज
दरअसल, आलिया और रणबीर का जीवन उनकी बेटी के आने के बाद काफी स्पेशल बन चुका है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी जिंदगी के इस नए लम्हा की खुशी के बारे में भी बताया था। इस बीच चर्चा में alia की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट आ चुकी है। बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया ने इंस्टा पर एक बच्ची की तस्वीर साझा की और प्रशंसकों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि यह उनकी बेटी राहा की फोटोज है। हालांकि, यह पोस्ट आलिया के अपने बेबीवियर ब्रांड के प्रमोशन का एक हिस्सा है।
A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
फैंस कर रहे आलिया की पोस्ट पर ऐसे रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर आलिया के पोस्ट शेयर करने के चंद मिनटों के अंदर ही लोगों के रिएक्शन इस पर सामने आने लगे। फैंस ने तो पोस्ट के कमेंट में लाइक्स और कमेंट्स की बारिश ही करवा दी। वहीं, एक फैन ने कहा कि एक पल के लिए मुझे ऐसा लगा कि यह बेबी राह की तस्वीर है। दूसरे ने लिखा कि हर किसी को फोटोज देख लगा यह राहा है, आपको इसके कैप्शन में डिस्क्लेमर देना चाहिए था। एक अन्य फैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जिन लोगों को भी लग रहा है कि यह राहा है, आपको जान लेना चाहिए कि 3 महीने के बच्चे सीधे नहीं बैठ सकते हैं।
A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)
आलिया भट्ट ने अपनी तीनों पोस्ट के कैप्शन में एक जैसा कैप्शन लिखा है। इसमें उनके बेबीवियर ब्रांड के फायदे के बारे में बताया गया है। हालांकि एक्ट्रेस के फैंस को पहली झलक में लगा कि यह बेबी राहा की फोटोज है। फिलहाल साफ हो चुका है कि यह एक्ट्रेस के ब्रांड प्रमोशन से जुड़ी पोस्ट है।
A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source