Aaj Ka Rashifal, 15 फरवरी 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा. निवेश शुभ रहेगा.
वृष दैनिक राशिफल
शत्रु सक्रिय रहेंगे. शारीरिक कष्ट संभव है. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.
मिथुन दैनिक राशिफल
मन में नए-नए विचारों का समावेश होगा तथा कुछ नया करने का विचार भी मन में आएगा.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें.
कर्क दैनिक राशिफल
पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और डॉक्टर के संपर्क में रहे.धनहानि संभव है, सावधानी रखें.
सिंह दैनिक राशिफल
अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और सभी के साथ उचित व्यवहार करे.कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है. शत्रु पस्त होंगे. धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी.
कन्या दैनिक राशिफल
मान-सम्मान मिलेगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा.यदि आपके बच्चे अभी स्कूल में है तो उनकी कोई बात आपको प्रसन्न करेगी.
तुला दैनिक राशिफल
नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. लंबित कार्य पूर्ण होंगे. प्रमाद न करें. घर में सबकुछ सुख-शांति से होगा और आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
किसी बात को लेकर सभी सदस्यों के बीच गहन चर्चा भी होगी.पुराना रोग उभर सकता है. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी.
धनु दैनिक राशिफल
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें.सिंगल लोगों को निराशा हाथ लगेगी लेकिन कुछ अप्रत्याशित घटित होगा.
मकर दैनिक राशिफल
लेन-देन में जल्दबाजी न करें. यदि आप कॉलेज के प्रथम वर्ष में है तो आज के दिन किसी क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त होगा और आप इसके लिए उत्साहित भी दिखाई देंगे.
कुंभ दैनिक राशिफल
कारोबार में वृद्धि के योग हैं. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रेमी की कुछ बातो को लेकर शक होगा लेकिन यह व्यर्थ का होगा. ऐसे में उनसे खुलकर बात करे अन्यथा बात बिगड़ जाएगी.
मीन दैनिक राशिफल
चाचा-चाची आपके घर नही रहते है तो आज उनका भी घर आना होगा और सभी मिलकर पुरानी बातें करेंगे.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे.