March 23, 2023

Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशियों में कौन है बलवान, किस राशि के लिए लकी रहेगा आज दिन, पढ़ें अपना भाग्यफल

wp-header-logo-401.png
मेष दैनिक राशिफल

मेष राशि– आज के दिन किसी सहकर्मी से लड़ाई झगड़े हो सकते हैं, ऐसे में उचित दूरी बनाए रखें. रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है. विरोधी परास्त होंगे. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. धैर्य एवं संयम बना रहेगा.

वृष दैनिक राशिफल

वृष राशि- कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्ययवृद्धि होगी. तनाव रहेगा. अपरिचितों पर विश्वास न करें. प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए.

मिथुन दैनिक राशिफल

मिथुन राशि- प्रियजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक चिंताएं दूर होंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बेरोजगारी दूर होगी.

कर्क दैनिक राशिफल

कर्क राशि- घरवालों के प्रति आपसी स्नेह को बनाए रखे. पड़ोसियों के साथ संबंधो में मजबूती आएगी.भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे. रोजगार मिलेगा. शत्रु भय रहेगा.

सिंह दैनिक राशिफल

सिंह राशि- व्यापारिक रूप से नए समझौते कर सकते हैं जो आगे चलकर आपको सफलता दिलाएंगे. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. शत्रु सक्रिय रहेंगे.

कन्या दैनिक राशिफल

कन्या राशि- विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की बात आगे बढ़ सकती हैं जिससे मन प्रसन्न रहेगा. अतिथियों का आवागमन रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. स्वाभिमान बना रहेगा.

तुला दैनिक राशिफल

तुला राशि- चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कुसंगति से हानि होगी. अपने काम से काम रखें.

वृश्चिक दैनिक राशिफल

वृश्चिक राशि- विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की बात आगे बढ़ सकती हैं जिससे मन प्रसन्न रहेगा.राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा.

धनु दैनिक राशिफल

धनु राशि- रोमांस में समय बीतेगा. मेहनत का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

मकर दैनिक राशिफल

मकर राशि- दिन प्रेमभरा गुजरेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रुका हुआ धन मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें.

कुंभ दैनिक राशिफल

कुंभ राशि- पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद न करें. सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी.

मीन दैनिक राशिफल

मीन राशि- जांच परख कर ले तभी कोई निर्णय ले. बाज़ार में किसी के साथ शत्रुता करने से बचे अन्यथा आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता हैं.

source