Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

सचिन पायलट का 'किसान लंच' खूब बटोर रहा सुर्खियां, आखिर ये माजरा क्या है?

wp-header-logo-444.png

नई दिल्ली : यूं तो राजस्थान किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में ही रहता है. लेकिन, विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, राजस्थान की छोटी सी खबर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में यह ‘किसान लंच’ को लेकर काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल ‘किसान लंच’ को लेकर लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह है क्या बला, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है.

सचिन पायलट ने दिया किसान लंच

बता दें कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धुर विरोधी माने जाने वाले कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट की परंपरा का निर्वहन करते हुए मीडिया के अपने दोस्तों को अभी हाल के दिनों में प्रीतिभोज पर आमंत्रित किया था, जिसका नाम ‘किसान लंच’ दिया गया था. अब सचिन पायलट का यह किसान लंच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राजेश पायलट ने की थी किसान लंच की शुरुआत

मीडिया की खबरों की मानें, तो ‘किसान लंच’ की शुरुआत सचिन पायलट के पिता राजेश ने की थी. राजेश पायलट राजस्थान के खेती-बाड़ी से जुड़े लोगों के साथ अपनी निकटता बनाए रहने के लिए ‘किसान लंच’ दिया करते थे. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए सचिन पायलट ने भी हर साल ‘किसान लंच’ का आयोजन किया है. हाल ही में उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में मीडिया के बड़े चेहरों को लंच पर आमंत्रित किया था.

किसान लंच में परोसा मिलेट्स फूड

सबसे बड़ी बात यह है कि सचिन पायलट के इस ‘किसान लंच’ में पौष्टिकता से भरपूर मिलेट्स (बाजरे) के लजीज व्यंजन मीडिया के बड़े लोगों को परोसा गया था. यह वही मिलेट है, जिसे वैश्विक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कई महीनों से प्रयास कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में भारत की ओर से मिलेट समारोह का आयोजन किया गया. सचिन पायलट के ‘किसान लंच’ में फार्म फ्रेश आइटम, गाजर, अमरूद, बेर, मूली, लाल-हरी मिर्च और लहसून मिली चटनी, मक्खन से चुपड़ी हुईं बाजरे की रोटियां और गुड़ परोसे गए थे.

किसान लंच पर सियासी कयासबाजी

अब दिल्ली में सचिन पायलट द्वारा मीडिया के बड़े लोगों ‘किसान लंच’ पर आमंत्रित की लजीज व्यंजन परोसने वाली खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सचिन पायलट ने किसी खास सियासी मकसद को साधने के लिए मीडिया के बड़े लोगों को ‘किसान लंच’ पर आमंत्रित किया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग ‘किसान लंच’ को लेकर तारीफ कर रहे हैं, तो कोई इसे सियासी चश्मे से देख रहे हैं.

source