March 20, 2023

मोहब्बत की दुकान खुली: मंत्री ने कार्यालय के बाहर लगाया बड़ा-सा होर्डिंग, सचिन पायलट की भी छोटी सी फोटो दिखी

wp-header-logo-348.png

दिसंबर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। अलवर के मालाखेड़ा में हुई सभा में राहुल गांधी ने कहा- मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। मोहब्बत की दुकान का ये बयान सुर्खियों में रहा था। अलवर के बाद राहुल गांधी ने इस बयान को कई जगहों पर कई बार दोहराया। इस बयान से प्रभावित होकर मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर स्थित अपने कार्यालय के बाहर एक बड़ा होर्डिंग लगवाया है। होर्डिंग पर लिखा है- मोहब्बत की दुकान।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अलवर में कैबिनेट मंत्री का कार्यालय मोहब्बत की दुकान में तब्दील हो गया है। अलवर शहर के मोती डूंगरी इलाके के आवास नंबर 21 के बाहर लगा यह बड़ा होर्डिंग अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
यहां आने वाले लोग पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखी मोहब्बत की दुकान पढ़कर चर्चा कर रहे हैं। पोस्टर पर राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की बड़ी-बड़ी तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की एक छोटी सी फोटो भी दिख रही है। पार्टी के कई अन्य नेताओं के फोटो भी छोटे हैं। पोस्टर में कुछ विधायकों को भी जगह मिली है।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source