Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

पठान की सफलता की खुशी में इस दिन मनाया जाएगा Pathaan Day, केवल 110 रुपये में मिलेगी फिल्म की टिकट

wp-header-logo-346.png

शाहरुख खान की पठान फिल्म
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। क्या आपको पता है कि ट्विटर पर पठान डे ट्रेंड हो रहा है। आखिरकार हो भी क्यों ना, क्योंकेि किंग खान की फिल्म ने वो काम कर दिया है, जो बीते कुछ समय से बी टाउन के पॉपुलर सितारे नहीं कर पा रहे थे। थिएटर्स में पठान का शानदार प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के साथ ही एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली SRK की फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। आज तक बॉलीवुड की किसी भी फिल्म ने इतनी शानदार कमाई नहीं की थी।
पठान ने किया 500 करोड़ का कलेक्शन
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी pathaan फिल्म डूबते बॉलीवुड के लिए काफी मददगार साबित हुई है। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म ने 22वें दिन 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। भारत में मूवी का नेट कलेक्शन 502.45 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। इस खुशी में मेकर्स ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है। इसे सुनने के बाद शाहरुख के फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे।
PATHAAN DAY IN CINEMAS
Pathaan is unstoppable guys
Loved it !!!!! pic.twitter.com/pmNLUrKPNP
110 रुपये में मिलेगी पठान की टिकट

पठान फिल्म के 500 करोड़ की कमाई पार करने की खुशी में मेकर्स ने ऐलान किया है कि 17 फरवरी को पठान डे मनाया जाएगा। इसके तहत पीवीआर, INOX, Cinepoils में फिल्म की टिकट महज 110 रुपये में मिल जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि फिलहाल तक ज्यादातर सिनेमाघरों में शाहरुख की फिल्म की टिकट 300 से लेकर 400 रुपये के बीच मिल रही है। यशराज फिल्म के इस फैसले के बाद उन लोगों के लिए शानदार मौका है, जो सस्ते में बॉलीवुड की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म को देखना चाहते हैं।
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की कमाई का डेटा
पठान फिल्म ने किया 502 करोड़ का कलेक्शन।
दंगल फिल्म ने 387.38 करोड़ की कमाई की थी।
संजू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 342.86 करोड़ का कलेक्शन किया था।
आमिर खान की पीके फिल्म ने 340.80 करोड़।
टाइगर जिंदा है फिल्म ने 339.16 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सलमान खान की बजरंगी भाईजान फिल्म ने 320.34 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं, वॉर फिल्म ने 318 करोड़ का कलेक्शन किया था।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source