ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट: लड़कों में कर्नाटक का आयुष और लड़कियों में हरियाणा की उन्नति जीती

बैडमिंटन खेलते खिलाड़ी
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: शहर की एचएल सिटी में स्थित शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया। लड़कों के एकल मुकाबले में कनार्टक के आयुष शेट्टी ने हरियाणा के मनराज सिंह को 21-16 व 21-12 से हराया। लड़कियों के एकल मुकाबले में हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने कर्नाटक की रुजुला रामू को 21-13 व 21-6 से पराजित किया।
समापन समारोह में हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट के दौरान लड़कों के युगल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोड़ा और मयंक राणा की जोड़ी ने भव्य छाबड़ा और परम चौधरी को 18-21, 21-13 व 21-17 से शिकस्त दी। लड़कियों के युग्ल मुकाबलों में तेलंगाना की वैन्नाला और श्रीयांशी की जोड़ी ने तमिलनाडु की ज्ञानाधा कार्तिकेयन और प्रवंधिका को 21-15 व 21-17 से हराया।
मिश्रित युगल में तेलंगाना के सात्विक रेड्डी और वैष्णवी खडकेकर की जोड़ी ने तमिलनाडु के भरत संजय और ज्ञानाधा कार्तिकेयन को 25-27, 22-20 और 21-18 से हराया। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 650 लड़कों व 450 लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस मौके पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, डीएमसी जगनिवास, एचएल सिटी की निदेशक शैलजा जून आदि ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire