Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, जाट और किसान को एक साथ साध लिया है. जिसमें नए वोटर्स को भी साधा गया है. पिछली बार की तुलना में बीजेपी ने सभी वर्ग को साधने का काम किया है. कार्रवाई, रोजगार और स्वास्थ्य के साथ ही साथ नशामुक्ति के लिए भी बड़ा वादा किया गया है. मानगढ़धाम पर काम करने की बात कही गई है. इसके माध्यम से मध्य प्रदेश, राजस्थान के जनजातीय वोटर्स पर बड़ा दांव खेल दिया है.
नए वोटर्स पर फोकस
बीजेपी ने युवाओं को साधने के लिए बड़ा दांव खेल दिया है. नए वोटर्स को अपनी तरफ करने के लिए रोजगार का दावा किया गया है. पेपर लीक मामलों की तुरंत जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है. पर्यटन में 2000 करोड़ के निवेश करने के बाद उसमें पर्यटन कौशल कोष बनाया जाएगा. जिसमें पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार या स्वरोजगार के अवसर दिए जाने की बात कही गई है. पांच सालों में प्रदेश के युवाओं को 2.5 लाख सरकारी नौकरियां दिए जाने की बात कही गई है. राजस्थान में नशामुक्त मिशन शुरू करने और प्रत्येक जिले में एक नशा मुक्ति केंद्र बनाये जाने की बात बीजेपी ने कही है.
जाट और किसान को साधा
राजस्थान के किसानों को साधने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 12 हजार प्रति वर्ष देने की बात कही गई है. सभी किसानों को 3000 प्रतिमाह की पेंशन, पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत देने की बात भी कही गई है. 20,000 करोड़ रुपए के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू की जाएगी. इसे खासकर शेखावाटी इलाके में किसानों को साधने का प्रयास बताया जा रहा है. पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल के नुकसान का आकलन एवं राशि वितरण समय पर देने की प्रतिबद्धता बताई गई है. इतना ही नहीं सभी लघु, सीमांत, बटाईदार किसानों एंव खेतिहर और श्रमिकों के बच्चों को मुक्त शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई है.
महिलाओं को फोकस में रखना
महिला सुरक्षा को बीजेपी ने प्राथमिकता दी है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को फोकस में रखा है. जैसे प्रत्येक जिले में कम से कम एक महिला थाना, सभी पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क स्थापित करना, सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करना और सभी प्रमुख शहरों में पिंक बस का नेटवर्क शुरू करना है. पुलिस में महिलाओं की न्यूनतम 33% भर्ती, राजस्थान सशस्त्र बल में तीन महिला पुलिस बटालियन पद्मिनी, काली बाई एवं अमृता देवी शुरू करने की बात कही गई है. इतना ही नहीं महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों के मामलों में त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें