World Cup 2023: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ‘विराट’ जीत दर्ज की. पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला न्यूजीलैंड से लिया और टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गयी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 का विशाल लक्ष्य रख दिया और शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत किवी टीम को 70 रनों से मात दे दी. वहीं विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस अहम मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी वह फाइनल में प्रवेश पाएगी जहां भारत से उस टीम का मुकाबला होगा. भारत विश्व कप फाइनल में पांच बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा, या इस विश्व कप के लीग मैचों के प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर की टीम साउथ अफ्रीका से उसकी टक्कर होगी, यह ईडन गार्डन के मैच से तय हो जाएगा.
