भारत के क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले का वो रन आउट कभी नहीं भूले, जिसने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की आखिरी उम्मीद को ध्वस्त किया था. वह रनआउट था भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का. जब कांटे की टक्कर में आखिरी उम्मीद बनकर लड़ रहे महेंद्र सिंह धोनी को गुप्टिल ने एक सटीक थ्रो मारकर रन आउट कर दिया था. बेहद करीबी मामले में धोनी आउट हुए थे. पॉवेलियन लौटते वक्त महेंद्र सिंह धोनी बेहद भावुक हो चुके थे. जिसकी तस्वीरें फिर एकबार वायरल होने लगी जब न्यूजीलैंड से भिड़ने वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में टीम इंडिया मैदान में उतरी. सोशल मीडिया पर लोग एक ही रट लगाए दिखे- ‘धोनी का बदला ले लो टीम इंडिया..’ दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी का वह आखिरी वर्ल्ड कप था, इसके बाद वो सन्यास ले लेंगे ऐसा सबको महसूस होने लगा था.
