Virat Kohli World Record: क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को करारी मात दी और फाइनल में प्रवेश पाया. इस मैच में कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए. दर्शकों से खचाखच भरे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आदर्श व क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक जड़कर शतकों का अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली अब वन डे मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट कोहली की इस पारी का गवाह खुद सचिन तेंदुलकर भी बने और विराट के हाथों अपने शतकों के रिकॉर्ड को टूटते देखकर सचिन बेहद खुद हुए. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने इसकी भविष्यवाणी काफी पहले कर भी दी थी कि विराट कोहली या रोहित शर्मा ही उनका रिकॉर्ड तोड़ेंगे. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के द्वारा अपने रिकॉर्ड ब्रेक होने पर खुशी जतायी. जानिए कोहली ने कब-कब और किस टीम के खिलाफ वनडे मैचों में शतक जड़े.
