भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और विराट कोहली व श्रेयस अय्यर की शतकों के बदौलत 398 का विशाल टारगेट सामने रख दिया. वहीं बाद में बल्लेबाजी करने आयी किवी टीम भी इस स्कोर का पीछा करने के इरादे से तेजी से आगे बढ़ने लगी लेकिन मोहम्मद शमी उनके लिए बड़ी बाधा बन गए. शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए. जब भी न्यूजीलैंड मैच को अपनी ओर करने के प्रयास में लगा, तब-तब शमी ने उनके इरादे ध्वस्त किए और सेट हो रहे बल्लेबाजों को चलता किया. शमी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने.
