विश्व कप 2023 में जहां सभी गेंदबाज, बल्लेबाजों से पीट रहे थें. वहीं भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज विकेट ले रहे हैं. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मुकाबले में नौ ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जडेजा की गेंदबाजी को देखते हुए पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों का बयान सामने आया है उनका कहना है कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों को विकेट किस प्रकार मिल जा रहा है जबकि हमारे गेंदबाज तो मार खा रहे हैं.
