ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति और बेटी के साथ।
Aishwarya Rai Bachchan Trolled: बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन की अदाओं का हर कोई दीवाना है। आज यानी 16 नवंबर को अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खुशी में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी संग एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। यूजर्स को क्या पसंद आ जाए और क्या नहीं, इसका अनुमान लगाना काफी मुश्किल है। ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या और अराध्या की लेटेस्ट फोटो के साथ हुआ। आइए जानते हैं कि आखिर यूजर्स को एक्ट्रेस की किस बात का बुरा लगा।
ऐश्वर्या ने बेटी को ऐसे किया बर्थडे विश
ऐश्वर्या राय बच्चन ने रात 12 बजे अपनी बेटी को बर्थडे विश करने के लिए एक फोटो शेयर की। अराध्या आज 11 साल की हो चुकी है। इंस्टाग्राम पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीती रात ही बच्चन परिवार की लाडली का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया है। ऐश्वर्या ने जो लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, उसमे वो अपनी बेटी अराध्या के होंठों पर किस करती नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा- ‘मेरा प्यार, मेरी लाइफ.. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं… मेरी प्यारी आराध्या।’
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)
ट्रोलर्स के निशाने पर आई ऐश्वर्या
दरअसल, ऐश्वर्या-अराध्या की फोटोज को कुछ फैंस बेहद क्यूट बता रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स को उनका ऐसा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कह रहे हैं कि ‘हमारी संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ है अपनी बेटी के होठों पर किस करना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- मां बेटी के होंठों को चूमे यह बात बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने ऐश्वर्या की साइड लेते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं, कुछ ट्रोलर्स के निशाने पर तो ऐश्वर्या की बेटी अराध्या भी आ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस अपनी बेटी को किस करने को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire