सिंह राशि:-आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. इस राशि की महिलाएँ रसोई के लिए ज़रूरी सामान की खरीदारी में व्यस्त हो सकती हैं. टेंशन में आप कोई जरूरी सामान भूल सकती हैं, इसलिए लिस्ट पहले ही बना लें. बिजनेस संबंधी कोई निर्णय ले रहे हैं, तो उस पर एक बार फिर से अच्छे से सोच-विचार कर लें. आज कोई ऐसा काम न करें, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. कुत्ते को रोटी खिलाएं, काम में आ रही रुकावटें खत्म होगी.
-
सिंह राशिफल धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि वाले आज जातक शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में लाभ मिलेगा.
-
सिंह राशि सेहत ( Health )सिंह राशि वाले आज जातक मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.
-
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले जातक आज नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. बिजनेस में लाभ नहीं मिलेगा.
-
सिंह राशि प्यार (Love) सिंह राशि को वाले आज जातक आज साथी का मूड संवेदनशील रहेगा. भावनाओं का सम्मान करें.
-
सिंह राशि परिवार ( Family) सिंह राशि वाले आज जातक परिवार की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे.
-
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि वाले आज जातक रामस्त्रोत का जप करें.
-
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast)सिंह राशि के जातक आज कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता एवं मार्गदर्शन करेंगे.
-
शुभ अंक—9
-
शुभ रंग— ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन