कोटा शहर में कई जगह वन्य क्षेत्र हैं जहां जीव जंतु आए दिन देखे जा सकते हैं, कुछ दिन पूर्व थर्मल में पेंथर पहुंचा था जिसकी तहशत अभी तक बनी हुई है. रात को कर्मचारी ड्यूटी पर जाने में डरते हैं, इस क्षेत्र में पास से ही चम्बल निकल रही है वहीं बडा क्षेत्र जंगल के रूप में हैं. वहीं शनिवार को कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल परिसर में डॉक्टर्स के हॉस्टल में एक बारा सिंघा देखा गया.
जीव जंतुओं के कारण एक रेजीडेंट डॉक्टर कर रहे संघर्ष
कोटा के एमबीएस अस्पताल परिसर में बने हॉस्टल में करीब 400 डॉक्टर्स और उनके परिवारजन रहते हैं, ऐसे में यहां सांप कीडे और अन्य जीव जंतु देखने को मिल रहे हैं, एक डॉक्टर को किसी कीड़े ने काट लिया उसके बाद उसकी ज्यादा तबियत खराब हुई तो उसे जयपुर आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. इस बार यहां काफी बडा बारा सिंघा देखने को मिला जो एक पोर्च में आकर बैठ गया जिसकी सूचना वन विभाग को की गई है.
कोटा शहर के बीच कई बार देखा जा चुका बारा सिंघा
रेजीडेंट चिकित्सकों ने बताया कि बारहसिंघा हॉस्टल परिसर में आकर पोर्च में बैठ नजर आया. वहां रहने वाले रेजिडेंट डाक्टरों ने उसके फोटो, वीडियों भी बनाए और इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. शनिवार को भी डॉक्टर्स ने अव्यवस्थाओं के चलते हड़ताल की. अस्पताल के पास ही सैन्य क्षेत्र में वन्यजीव रहते हैं. बारहसिंघा सैन्य क्षेत्र से निकलकर एमबीएस अस्पताल परिसर स्थित हॉस्टल में घुस गया. इससे पहले भी बारहसिंघा के मुख्य सडकों व भीमगंजमंडी क्षेत्र में कई बार सडकों पर आ चुका है. एक बारा सिंघा की तो सड़क पर किसी वाहन की टक्कर से मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: कल भरतपुर आएंगे राज्यपाल कलराज मिश्र, विद्या भारती विद्यालय का करेंगे लोकार्पण