मेष– प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें. एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ. उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है. यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे.
-
मेष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मेष राशि वाले जातक नए काम या बिजनेस की शुरुआत के लिए अच्छा है. भाग्य का साथ मिलेगा.
-
मेष राशि सेहत ( Health )मेष राशि वाले जातक आज भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है.
-
मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक नौकरी में परेशानियाँ खत्म होंगी.
-
मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि वाले आज जातक नीजि संबंधों में धोखा मिलेगा. थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं.
-
मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि वाले आज जातक परिवार के सदस्यों की तरफ से सुख और सहयोग,और परिवार में प्यार बना रहेगा.
-
मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि वाले आज जातक शिव तांडव स्त्रोत का जप करें.
-
मेष राशि पूर्वाभास (Forecast) मेष राशि वाले जातक आज प्यार का साथ मिलेगा. रिश्ते को मजबूती मिलेगी , जो अच्छा संकेत है.
-
शुभ अंक—2
-
शुभ रंग— नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन