सिंह साप्ताहिक राशिफल
करियर—जो लोग कम्प्यूटर,तकनीक,या खेल से जुड़े हैं,उन्हें परिश्रम-प्रयत्न से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होंगे.कैरियर में स्थिरता आएगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है.बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे.युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें.शोध,अनुसंधान,अध्ययन के लिए समय अच्छाहै.
पर्सनल लाइफ-इस सप्ताह प्रेम-प्रसंग में उत्साहबर्धक रहेगा आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगी .इंटरनेट ,फेसबुक,ई-मेल के जरिये नये प्रेम-प्रसंग का शुरूआत हो सकता है.अविवाहितों के विवाह होने की प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ—पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी.किसी शुभ कार्य में धन व्यय होगा.संतान पक्ष से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.अपने और प्रियजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.वाहन की सवारी सावधानी से करें दुर्घटना होने की संभावना.
शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ रंग-मेरून,आसमानी
शुभ तारीख-17,19
डॉ.एन.के.बेरा
झारखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त