4 दिन की गिरावट के बाद मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 344 अंक की बढ़त के साथ 53760 पर बंद, निफ्टी 16000 के पार

news website
मुंबई. भारतीय शेयर मार्केट में आज खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 344.63 अंक या 0.65% ऊपर 53,760.78 पर और निफ्टी 110.50 अंक या 0.69% ऊपर 16,049.20 पर बंद हुआ। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन कंपनी, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और एचयूएल निफ्टी में टॉप गेनर्स रहे, जबकि टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट देखने को मिली।
आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो में 2% और FMCG में 1.49% की तेजी रही। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में मामूली तेजी नजर आई। IT और मेटल के शेयर में गिरावट रही।
रुपया 79.87 रुपए प्रति डॉलर पर बंद
आज के कारोबार में रुपया 79.96 प्रति डॉलर के तक नया रिकॉर्ड निचला स्तर बनाया। यह गुरुवार को 79.87 बंद के मुकाबले 79.87 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
आज के मार्केट पर एक्सपर्ट की राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिचर्स हेड विनोद नायर के मुताबिक अस्थिरता फिर से उभरी है और निवेशकों ने अमेरिकी महंगाई बढ़ने से आने वाली फेड पॉलिसी पर अपना फोकस किया है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और FII की बिक्री में कमी ने भारतीय शेयर बजार में पॉजिटिव महौल बनाया है। वहीं IT के रिजल्ट, रुपए में गिरावट और वैश्विक मंदी के डर से इन्वेस्टर बड़े पैमाने पर किसी बड़े कदम को उठाने से रुके हुए हैं। फेड नीति के अलावा, भारतीय शेयर मार्केट की निकट अवधि की गति चालू तिमाही आय से प्रभावित होगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh